October 11, 2024 10:35 am

VIDEO: भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने फर्जी वीडियो का खुलासा किया…….. टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग पर जताई चिंता

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को उस वीडियो को फर्जी करार दिया जिसमें उन्हें गेमिंग से जुड़े एक एप्लिकेशन (ऐप) का प्रचार करते हुए दिखाया गया है. यह एप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को आसानी से पैसे कमाने का लालच देता है. इस वीडियो में तेंदुलकर को इस एप्लिकेशन की खूबियों के बारे में बताते हुए दिखाया गया है। वह कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता था कि पैसा कमाना इतना आसान हो गया है तथा उनकी बेटी भी इसका उपयोग करती है. 

सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक तेंदुलकर ने इस वीडियो के साथ संदेश पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग पर चिंता जताई है.

वीडियो देखें:

तेंदुलकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा,‘‘ये वीडियो फर्जी हैं. टेक्नोलॉजी का इस तरह से दुरुपयोग परेशान करने वाला है. सभी से अनुरोध है कि वे इस तरह के वीडियो, विज्ञापन और ऐप की बड़ी संख्या में रिपोर्ट करें.’’

इस वीडियो में उपयोग की गई आवाज तेंदुलकर से मिलती-जुलती है.

तेंदुलकर ने आगे लिखा,‘‘सोशल मीडिया मंचों को शिकायतों के प्रति सतर्क और उत्तरदायी होने की जरूरत है. गलत सूचना और डीपफेक के प्रसार को रोकने के लिए उनकी तरफ से त्वरित कार्रवाई महत्वपूर्ण है.’’

इसे भी पढ़ें:  AAP: राममय माहौल के बीच हनुमान जी की शरण में मुख्यमंत्री केजरीवाल........ पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सुंदरकांड

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!