Makar Sankranti: पड़ोसी लड़के ने काट दी गृह मंत्री अमित शाह की पतंग, खुशी में उछलकर लगा चिल्लाने…….. देखें वायरल वीडियो

मकर संक्रांति पर एक लड़के ने देश के गृह मंत्री अमित शाह की ही पतंग काट दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. लड़का खुशी से उछल पड़ा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लड़का और अमित शाह अपनी पतंग को आसमान में ऊंचा उड़ा रहे है. वह पूरी एकाग्रता और जोश के साथ पतंगबाजी का आनंद ले रहे होते है. तभी अचानक, उनकी पतंग एक दूसरे से टकरा जाती है और अमित शाह की  पतंग का धागा कट जाता है. हवा में लहराती हुए पतंग धीरे-धीरे नीचे गिर जाती है.

देश के गृहमंत्री की पतंग काटकर  लड़के की खुसी का ठिकाना नहीं रहता है. वह अपनी जीत के बाद जोर से हंसता है और आनंद में कूदता है. अमित शाह भी लड़के की खुशी देखकर हंसने लगते हैं. यह वीडियो देखने में भले ही साधारण लगे, लेकिन यह इस बात की याद दिलाता है कि मकर संक्रांति का असली आनंद उम्र, पद या किसी अन्य सामाजिक भेद पर निर्भर नहीं करता है.

वीडियो में देखें केसे कटी अमित शाह की पतंग-

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: जनमन योजना के बेहतर क्रियान्वयन, धान खरीदी, रेडी टू ईट और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और सुरक्षा पर कलेक्टर के विशेष निर्देश

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!