September 17, 2024 4:09 am

IPL 2024, SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग में आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला………… जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी भिड़त होगी.

पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से हराया था. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल (IPL) इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था. ऐसे में आरसीबी (RCB) की नजर इस हार का हिसाब चुकता करने पर होगी.

इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 मुकाबले जीते हैं, जबकि 2 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 मैच खेले हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सिर्फ 1 मैच में जीत और 7 मुकाबलों में हार मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कोशिश होगी कि एक और मैच जीतकर वो पंजा​ब किंग्स के बराबर या उससे आगे निकले, ताकि कुछ संभावनाएं जीवित रहें. देखना होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है.

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फिसड्डी प्रदर्शन की वजह उसके गेंदबाज हैं. इस सीजन के टॉप 20 की लिस्ट में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कोई गेंदबाज नहीं है. मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली सबने अपने प्रदर्शन से निराश किया हैं. सबसे ज्यादा 7 विकेट यश दयाल ने लिए हैं. दूसरी तरफ इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी कोहराम मचाया हैं. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 बार 250 प्लस स्कोर किया है.

इसे भी पढ़ें:  Bird Flu Alert: देश के इस शहर में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी, चिकन, अंडे की खरीद-बिक्री पर रोक

कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

आईपीएल के 17वें सीजन का 41वां मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी. ऐसे में इस मुकाबले का फैंस फ्री में आनंद उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमज, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!