VIDEO: अमेरिका में श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर ‘जय श्री राम’ गाने पर 200 टेस्ला कारों ने दिखाया गजब का जलवा……… देखें वायरल वीडियो
22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी रामभक्तों में अपार उत्साह है. वाशिंगटन डीसी के उपनगर मैरीलैंड में शनिवार को 200 से अधिक भारतीय-अमेरिकी टेस्ला कार मालिकों ने एक अनोखे संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया. यह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में था, जो 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाला है.
इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए इकट्ठा हुए इन टेस्ला प्रेमियों ने अपनी चमचमाती कारों को “राम” के आकार में खड़ा किया. जैसे ही शाम ढली, टेस्ला की हेडलाइट्स और टेललाइट्स संगीत की ताल पर रंग बदलने लगीं. “जय श्री राम”, “राम लक्ष्मण जानकी, जय श्री हनुमान की” के भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया.