CES 2024: वीटच ने CES 2024 में पेश की अपनी स्मार्ट रिंग …….. मिलते हैं ये गजब के फीचर्स
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी वीटच ने अपनी WHSP स्मार्ट रिंग को पेश किया है।
इस स्मार्ट रिंग में एक माइक्रोफोन मौजूद है, जिसकी मदद से यूजर से वॉइस असिस्टेंट को कमांड दे सकते हैं।
वैसे तो बाजार मौजूद ज्यादातर वॉइस असिस्टेंट फीचर के साथ आने वाले डिवाइस को तेजी से बोलकर कमांड देना पड़ता है, लेकिन इस स्मार्ट रिंग को यूजर्स फुसफुसाकर भी कमांड दे सकते हैं।
कंपनी के ऐप से कंट्रोल की जा सकेगी स्मार्ट रिंग
इस स्मार्ट रिंग के लिए वीटच ऐप भी पेश करेगी, जिसकी मदद से यूजर्स स्मार्ट रिंग को कंट्रोल कर सकेंगे।
स्मार्ट रिंग की मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन को कमांड दे सकेंगे और इसमें एक इमरजेंसी अलर्ट फीचर भी मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स किसी विकट परिस्थिति में अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से मदद मांग सकेंगे।
आपात स्थिति के दौरान जब आप रिंग पर उपलब्ध SOS बटन को 5 बार दबाएंगे, तब आपके जानने वालों को अलर्ट मिलेगा।
डेढ़ दिन तक चलेगी बैटरी
वीटच की स्मार्ट रिंग में एक बड़ी बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज पर डेढ़ दिन का बैकअप देने में सक्षम होगी।
कंपनी इसके साथ एक चार्जिंग केस देगी, जो स्मार्ट रिंग की बैटरी लाइफ 9 दिनों तक बढ़ा देती है।
कंपनी रिंग को एक किकस्टार्टर के रूप में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है की इस डिवाइस की लागत कितनी होगी और इसकी बिक्री कब तक शुरू होगी।