Cancer Vaccine: रूस के व्लादिमीर राष्ट्रपति पुतिन ने किया बड़ा दावा- पहली बार कैंसर की वैक्सीन बनाने के करीब रूसी वैज्ञानिक

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि रूसी वैज्ञानिक कैंसर के लिए टीके बनाने के करीब पहुंच गए हैं, जो जल्द ही मरीजों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. पुतिन ने टीवी पर दिए गए बयान में कहा, “हम तथाकथित कैंसर टीकों और नई पीढ़ी के इम्यूनोमॉड्युलेटरी दवाओं के निर्माण के बहुत करीब आ गए हैं.”

उन्होंने उम्मीद जताई कि “जल्द ही उनका प्रभावी रूप से व्यक्तिगत चिकित्सा के तरीकों के रूप में उपयोग किया जाएगा.” उन्होंने मॉस्को में भविष्य की तकनीकों पर एक मंच पर बात करते हुए यह कहा. पुतिन ने यह नहीं बताया कि प्रस्तावित टीके किस प्रकार के कैंसर को लक्षित करेंगे, और न ही उन्होंने बताया कि यह कैसे काम करेगा.

कई देश और कंपनियां कैंसर के टीकों पर काम कर रही हैं. पिछले साल यूके सरकार ने जर्मनी स्थित बायोएनटेक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो “निजीकृत कैंसर उपचार” प्रदान करने के लिए नैदानिक परीक्षण शुरू करेगा, जिसका लक्ष्य 2030 तक 10,000 रोगियों तक पहुंचना है.

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA SAMBHAG: महतारी वंदन योजनान्तर्गत दी गई है आवेदन पत्र की स्थिति जानने की सुविधा....... हितग्राही विभागीय वेबसाइट के माध्यम से जान सकते है अपने आवेदन की स्थिति

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!