Paytm: पेटीएम ने यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए लांच किया मेड-इन-इंडिया साउंडबॉक्स
Paytm ने यूपीआई भुगतान पर यूपीआई और क्रेडिट कार्ड के लिए नया मेड-इन-इंडिया साउंडबॉक्स लॉन्च किया है. यह भारत में निर्मित पॉकेट साउंडबॉक्स है. मौजूदा वक्त में पेटीएम साउंडबॉक्स मौजूद है लेकिन ये भारत में निर्मित नहीं होते थे. लेकिन अब पेटीएम की तरफ से मेड-इन-इंडिया साउंडबॉक्स लॉन्च किया गया है.