SURGUJA: शासकीय नवीन महाविद्यालय कमलेश्वरपुर मैनपाट में “जनजातीय गौरवशाली अतीत” विषय पर कार्यशाला का किया गया आयोजन……………वक्ताओं ने रखें अपने विचार

शासकीय नवीन महाविद्यालय, कमलेश्वरपुर मैनपाट में 11 नवंबर 2024 को “जनजातीय गौरवशाली अतीत” विषय पर सामाजिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर शैहून एक्का थे, जबकि अध्यक्षता संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री विनय कुमार सन्मानी ने की। सहसंयोजक विकास भगत एवं मुख्य प्रवक्ता निलेश तिर्की, शाखा प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कमलेश्वरपुर मैनपाट, की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और महापुरुषों – बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती, भारत माता, राजमोहिनी देवी और संत गहिरा गुरु – को श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं छत्तीसगढ़ महतारी का गायन कर किया गया।

प्रवक्ता एवं वक्ताओं के विचार

संयोजक डॉक्टर शैहून एक्का ने मुख्य प्रवक्ता निलेश तिर्की को पुष्प, श्रीफल और आदिवासी गमछा देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद सुश्री रैना तिर्की ने आदिवासियों की प्राचीन सभ्यता, संस्कृति, रिवाज और उनके संघर्षों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन के संघर्ष का उल्लेख किया और बताया कि किस प्रकार अंग्रेजी हुकूमत और जमींदारी प्रथा के खिलाफ बिना आधुनिक हथियारों के आदिवासियों ने संघर्ष किया।

सुश्री गरिमा तिर्की ने महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के योगदान को याद करते हुए कहा कि आने वाली 15 नवंबर को उनका जन्मदिवस है और यह अवसर उनके बलिदान को सम्मान देने का है। डॉक्टर लीमा तिर्की ने आदिवासी समाज की अनूठी संस्कृति पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे उन्होंने जंगलों में रहना, औषधियां बनाना और कृषि का विकास किया।

विशेष विचार

कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर शैहून एक्का ने रानी दुर्गावती की वीर गाथा का वर्णन किया और बताया कि कैसे उन्होंने अपने अल्प आयु में ही पिता और पति के निधन के बाद युद्ध स्थल पर अंग्रेजों का सामना किया। इस कथन से बच्चों में वीरता का भाव जागृत हुआ।

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: 14 नवम्बर से जिले के 54 उपार्जन केंद्रों में शुरू होगी धान खरीदी..................किसानों में अपार उत्साह

मुख्य प्रवक्ता और शाखा प्रबंधक निलेश तिर्की ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपने समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने अपनी खुद की संघर्षपूर्ण यात्रा साझा की और छात्रों को बैंकिंग क्षेत्र से जोड़ने का सुझाव दिया।

कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम के समापन पर कुछ बच्चों ने महापुरुषों की प्रेरणा से अपनी महत्वाकांक्षाएं व्यक्त कीं और एक स्वर में “जय वीरसा मुंडा” का उद्घोष किया। सभी छात्र-छात्राओं को सल्पाहार वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस आयोजन में संस्था के समस्त अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!