October 13, 2024 7:47 am

SURGUJA: जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन……………स्वच्छाग्राही दीदियों की मिली निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा

कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन ने जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान जारी है। अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।

इन शिविरों के माध्यम स्वच्छाग्राही दीदियों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें हाइजीन बनाए रखने के टिप्स स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दिए गए। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया जहां लगभग साढ़े चार हजार स्वच्छाग्राही दीदियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया।

उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान जारी है जिसकी थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता रखा गया है। इस अभियान के तहत स्वच्छता का महत्व बताते हुए लोगों को अपने घरों में और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वच्छता से जुड़ी प्रतिदिन की गतिविधियां निर्धारित की गई हैं जिसके अनुरूप कार्य किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 19 सितम्बर 2024 का पंचांग............अश्विन मास प्रारंभ...........आएंगे नवरात्रि समेत कई व्रत-त्योहार…....…पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!