SURGUJA: विकासखण्ड लखनपुर के ग्राम कुन्नी में आज होगा “जनसमस्या निवारण शिविर“ का आयोजन……………….19 ग्रामों के लोगों की समस्याओं का होगा निराकरण
शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न तहसीलों एवं विकासखण्डों में सम्मिलित दूरस्थ ग्रामों में ग्रामीण जनता से प्राप्त शिकायतों के निराकरण करने हेतु वर्ष 2024 हेतु “जनसमस्या निवारण शिविर“ आयोजित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में 19 जुलाई को विकासखण्ड लखनपुर के ग्राम कुन्नी में शिविर आयोजित होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में आस-पास के कुल 19 ग्राम के लोगों के समस्या, शिकायतों का समाधान होगा।
वहीं विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही, ग्रामीणों के आवेदनों का स्थल पर निराकरण कर सबके समक्ष इसकी जानकारी दी जाएगी।