SURGUJA: जिले के 237 संकुलों में कल होगा पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन………………प्रत्येक शाला से आधे शिक्षक ही बैठक में होंगे शामिल
कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले में मेगा पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन कल 06 अगस्त 2024 को जिले के कुल 237 संकुलों में किया जाएगा।संकुल स्तर पर होने वाली इस मेगा पालक-शिक्षक बैठक की अध्यक्षता संबंधित संकुल के संकुल प्राचार्य करेंगे।
बैठक में सभी संबंधित शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालक,शिक्षक, एसएमसी या एसएमडीसी के सदस्य, काउंसलर, मनोवैज्ञानिक, डॉक्टर, शिक्षाविद शामिल रहेंगे। बता दें प्रत्येक शाला से आधे शिक्षक ही बैठक में शामिल होंगे, शेष शिक्षक विद्यालय में अध्यापन कार्य सुचारू रखेंगे।
जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा सरगुजा श्री रविशंकर तिवारी ने बताया कि बैठक में चर्चा के लिए राज्य कार्यालय से 12 बिंदु निर्धारित किए गए हैं। इनके अलावा विद्यालय की आवश्यकतानुसार अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, अध्ययन-अध्यापन में आने वाली समस्याएं, शाला त्यागी, अनियमित उपस्थिति, शासन की विद्यार्थी हितकर योजनाएं आदि सभी बिन्दुओं पर मेगा बैठक में चर्चा की जाएगी।
समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके समाधान हेतु सुझावों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड अंतर्गत प्रत्येक संकुल से 03-03 चयनित शिक्षकों, संकुल प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों का उन्मुखीकरण करते हुए चर्चा के बिन्दु एवं बैठक की प्रक्रिया से अवगत करा लिया गया है। ये चयनित शिक्षक अपने संकुलों में बैठक का संचालन करेंगे।
बैठक की मॉनिटरिंग जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा की जाएगी, पालक-शिक्षक मेगा बैठक के सफल क्रिन्यावयन एवं पालकों तथा शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए 237 जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निरीक्षणकर्ता अधिकारी पूरी कार्यवाही का सूक्ष्मता से अवलोकन करेंगे एवं आवश्यकता होने पर सहयोग भी करेंगे।
मेगा बैठक के सफल आयोजन से पूरे जिले में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार होगा तथा पालक अपने बच्चों की पढ़ने-लिखने की प्रगति से अवगत हो सकेंगे।