October 16, 2024 12:07 pm

SURGUJA: जिले में ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण करने हेतु  “जनसमस्या निवारण शिविर“ का होगा आयोजन……………जानें आपके गांव में कब लगेगा यह शिविर

शासन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न तहसीलों एवं विकासखण्डों में सम्मिलित दूरस्थ ग्रामों में ग्रामीण जनता से प्राप्त शिकायतों के निराकरण करने हेतु वर्ष 2024 हेतु “जनसमस्या निवारण शिविर“ आयोजित किया जा रहा है।


विकासखण्ड अम्बिकापुर के ग्राम परसा में 05 जुलाई एवं ग्राम सुखरी में 09 अक्टूबर को, विकासखण्ड लखनपुर के ग्राम कुन्नी में 19 जुलाई एवं ग्राम बिनकरा में 25 अक्टूबर को, विकासखण्ड उदयपुर के ग्राम देवटिकरा में 02 अगस्त  एवं ग्राम केदमा में 13 नवम्बर को, विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम असकला में 23 अगस्त एवं ग्राम छेरमुण्डा में 22 नवम्बर को, विकासखण्ड बतौली के ग्राम पोकसरी में 30 अगस्त एवं ग्राम शिवपुर में 29 नवम्बर  को, विकासखण्ड सीतापुर के ग्राम पेटला में 13 सितम्बर  एवं ग्राम देवगढ़ में 06 दिसम्बर को, विकासखण्ड मैनपाट के ग्राम नर्मदापुर में 27 सितम्बर एवं ग्राम राजापुर में 20 दिसम्बर को शिविर आयोजित होंगे।

जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविरों में जिले के समस्त विभाग प्रमुख एवं कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहने कहा गया है।

इसे भी पढ़ें:  SBI Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक में ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज होगा बंद..............इस लिंक से करें आवेदन

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!