September 13, 2024 9:33 am

SURGUJA: शासकीय नवीन महाविद्यालय कमलेश्वरपुर मैनपाट में मनाया गया दीक्षारंभ कार्यक्रम………………राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की बारीकियों से कराया गया सबका परिचय

आज शा. नवीन महाविद्यालय कमलेश्वरपुर मैनपाट में दीक्षारंभ कार्यक्रम मनाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीराम यादव जी द्वारा माता सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

कार्यक्रम के अगली कड़ी में संस्था के प्रभारी डॉक्टर शैहून एक्का सर ने पुष्पगुच्छ से मुख्य अतिथि व छात्र-छात्राओं के परिजनो को प्रदान कर स्वागत उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में मुख्य अतिथि ने कहा कि दीक्षारंभ जीवन का एक स्मरणीय पड़ाव है विद्यार्थी इस अवस्था में बहुत व्याकुल होते हैं क्योंकि वो स्कूल स्तर से सीधे कॉलेज स्तर पर पहुंचते हैं इन चीजों का उनके पास व्याकुलता और उतावलापन झलकता है और उन्होंने अपने जीवन के घटित अनमोल और प्रेरणादायक बातें बताएं जिससे संस्था के बच्चे खुशी पूर्वक सुनते रहे।

साथ ही साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के इस इंडक्शन प्रोग्राम में संस्था के रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक कमल कुमार डिगरस्कर ने इस शिक्षा नीति को बैनर एवं बोर्ड के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझाया जिससे समस्त बच्चे गहनता पूर्वक सुनते रहे और समस्त बच्चों ने एक स्वर में कहा की सर हमें यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति बहुत पसंद आई। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में संस्था के प्रभारी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन किया गया, इस कार्यक्रम में संस्था के अधिकारी,कर्मचारी छात्र-छात्राएं तथा परिजन उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 05 अगस्त 2024 का पंचांग….......…..रक्षाबंधन पर बहनें भाई की कलाई पर इस समय बांधे राखी………..........पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!