SURGUJA: धान खरीदी तैयारियों को लेकर संभागायुक्त श्री जी आर चुरेंद्र ने की बैठक…………..सभी जिलों को दिए निर्देश

सरगुजा संभागायुक्त श्री जी आर चुरेंद्र ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग स्तरीय बैठक लेकर आगामी धान खरीदी सीजन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में किसानों के हितों की सुरक्षा, धान उपार्जन केंद्रों की व्यवस्था और धान खरीदी की सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। इस बैठक के माध्यम से संभागायुक्त ने सभी जिलों के अधिकारियों से खरीदी के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं और आवश्यकताओं पर भी चर्चा की और आपसी समन्वय से कार्य करने पर बल दिया।

किसान पंजीयन और धान रकबा पर चर्चा

संभागायुक्त ने संभाग के सभी जिलों से खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान खरीदी की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने किसान पंजीयन, धान का रकबा, धान परिवहन, बारदानों की उपलब्धता, और उपार्जन केंद्रों की व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में यह तय किया गया कि किसानों के पंजीयन और धान रकबा के हिसाब से तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं ताकि वास्तविक किसानों को उनके उपज का लाभ मिले।

उपार्जन केंद्रों में सुविधाओं पर जोर

संभागायुक्त श्री चुरेंद्र ने उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी के दौरान मौसम के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए तारपोलिन, शुद्ध पेयजल, और बैठने की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होंने उपार्जन केंद्रों पर नमी मापक यंत्र और इंटरनेट सुविधा जैसे आवश्यक उपकरणों की जांच और व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

क्लास-2 अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश

उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर निगरानी के लिए क्लास-2 अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया जाए और एक निगरानी समिति का गठन किया जाए, जिसमें पटवारी, आरएईओ और खंड स्तरीय अधिकारी शामिल हों। इस समिति का उद्देश्य उपार्जन केंद्रों की गतिविधियों पर निगरानी रखना और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न होने देना है।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: शिक्षित बेरोजगारों के लिए अवसर................पीएमईजीपी योजना के तहत रोजगार के लिए आवेदन आमंत्रित

कोचियों और किराना व्यापारियों पर विशेष निगरानी

संभागायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोचियों, बिचौलियों और किराना व्यापारियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। सीमावर्ती जिलों में संवेदनशील धान खरीदी केंद्रों का चिन्हांकन कर अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया।

249 उपार्जन केंद्रों में होगी धान खरीदी

संभाग में इस वर्ष कुल 249 धान उपार्जन केंद्रों पर धान खरीदी की जाएगी। इसमें सरगुजा जिले में 54, बलरामपुर-रामानुजगंज में 49, सूरजपुर में 54, कोरिया में 22, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 24 और जशपुर में 46 उपार्जन केंद्र शामिल हैं। संभाग में कुल 177 आदिम जाति सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदी होगी।

पिछली खरीफ विपणन वर्ष की उपलब्धि

पिछले खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में, 1,80,311 किसानों से 11,15,228.60 टन धान की खरीदी की गई थी, जिसके लिए 1,02,265.21 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था। इस बार भी किसान पंजीयन की प्रक्रिया में 1,97,969 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिनका कुल धान रकबा 269210.8 हेक्टेयर है।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!