SURGUJA: प्रशासन के कार्यों में पारदर्शिता लाने कलेक्टर के निर्देश……………आमजन प्रशासन के हर आदेश को जिले की वेबसाइट पर आसानी से देख सकेंगे


कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने गत समय सीमा की बैठक में जिला प्रशासन के कार्यों में पारदर्शिता लाने के दृष्टि से प्रतिदिन जिला कार्यालय से जारी होने वाले महत्वपूर्ण आदेश/निर्देश को सरगुजा जिले के वेबसाइट में अपलोड करने के निर्देश दिए जिसके पालन हेतु श्री जियाउर रहमान, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एन.आई. सी.) को नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है।


आमजन अब प्रशासन के हर आदेश को आसानी से जिले की वेबसाइट पर देख सकेंगे। और महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत हो सकेंगे।


कलेक्टर के आदेश के अनुसार समस्त कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय से जारी होने वाले समस्त महत्वपूर्ण आदेश और निर्देश की प्रतिलिपि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करेंगे, ताकि महत्वपूर्ण आदेश/निर्देश को सरगुजा जिले की वेबसाईट  surguja.gov.in में अपलोड किया जा सके।

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: लेखन सामग्री एवं कम्प्यूटर सामग्री विक्रेताओं से सील बंद निविदा आमंत्रित...........सम्बन्धित जानकारी इस वेबसाइट से करें डाउनलोड

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!