SURGUJA: कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने सीतापुर और मैनपाट के स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण…………व्यवस्थाओं में सुधार पर दिया जोर

कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने बुधवार को सीतापुर और मैनपाट विकासखंड के स्कूलों का दौरा कर स्कूलों और उप स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। लगातार दौरे से स्कूलों में सकारात्मक सुधार देखा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला भुलसीटिकरा, पूर्व माध्यमिक शाला सोनतराई और अन्य कई स्कूलों में मध्यान्ह भोजन, बच्चों की बैठने की व्यवस्था और किचन शेड की स्थिति का जायजा लिया और किचन शेड की मरम्मत के निर्देश दिए।

स्कूलों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण और सुधार के निर्देश

कलेक्टर ने मैनपाट विकासखंड के प्राथमिक शाला कुनकुरी खुर्द, खड़गांव, बिलाईढोढी, कोटछाल और माध्यमिक शाला ठाकुरपारा जामकानी का भी दौरा किया। कोट छाल स्कूल की मरम्मत हेतु सीएसी को एक महीने के भीतर काम पूरा करने की सख्त हिदायत दी।

छात्र डेविड के साथ कैरम खेला, सहायक शिक्षिका की प्रशंसा

टांगरसूर स्कूल में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षा 6 के छात्र डेविड के साथ कैरम खेला, जिससे बच्चे काफी खुश हुए। हर्राटिकरा स्कूल में बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए शिक्षिका नेहा बखला की सराहना की और गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें पुरस्कृत करने का प्रस्ताव अधिकारियों को दिया। जामकानी स्कूल में कलेक्टर ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया।

उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

कलेक्टर ने सोनतराई और सूर के उप स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया। सोनतराई में दवाइयों की उपलब्धता, स्टाफ उपस्थिति, ओपीडी व्यवस्था का जायजा लिया और फेंसिंग के लिए पटवारी को निर्देश दिए। सूर में स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को देखते हुए इसे अन्य भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. पी.एस. मार्को, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा और खंड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु आज होगा मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन...................सुधार का मिलेगा अवसर


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!