SURGUJA: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रामगढ़ में होगा समारोह का आयोजन………………सांसद श्री चिंतामणी महाराज होंगे मुख्य अतिथि
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विकासखण्ड उदयपुर के रामगढ़ में विश्व पर्यटन दिवस समारोह ट्राइबल टूरिज़्म एवं विलेज टूरिज़्म का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा लोकसभा के सांसद श्री चिंतामणी महाराज होंगे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज , सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, जिला पंचायत सरगुजा अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह तथा जनपद पंचायत उदयपुर की अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह होंगे।
इस अवसर पर पर्यटन पर आधारित प्रश्नोत्तरी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पर्यटन आधारित संगोष्ठी, प्रतिभाओं का सम्मान सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।