September 11, 2024 7:41 pm

SURGUJA: आंगनबाड़ी सहायिका रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित………………जानिए क्या है योग्यता और कैसे करना होगा आवेदन

छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नया रायपुर के आदेशानुसार मिनी आंगनबाड़ी को मुख्य आंगनबाड़ी केन्द्रों में परिवर्तन एवं अपग्रेडेशन करने पश्चात उन केन्द्रों के लिए सहायिका हेतु शर्तों के अधीन निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 25 अगस्त  2024 तक परियोजना कार्यालय सीतापुर में सीधे कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


उक्त जानकारी देते हुए एकीकृत बाल विकास परियोजना के परियोजना अधिकारी ने पद रिक्त सूची के संबंध में बताया कि ग्राम पंचायत सूर के आंगनबाड़ी केन्द्र सूर्यापारा सूर मिनी एवं महुआबथान, भिठवा के भिठवा सावपारा और फुदकीडिहारी, प्रतापगढ़ के उरांवपारा प्रतापगढ़ मिनी, देवगढ़ के चेरवापारा व बरपारा मिनी, सोनतराई के बैगापारा सोनतराई, हरदीसांड़ के महुवारीपारा, उलकिया के सुखवासुपारा और सिकटापारा, बेलगांव के खुरसीपारा,  गिरहुलडीह के टुकुपानी गिरहुलडीह, भारतपुर के लकरालता, ललितपुर के नौनियाटांगर, मुरता के सिकिरियापारा, रजौटी के मुडापारा रजौटी और कुधरापानी रजौटी, बंशीपुर के आमागोड़ा बंशीपुर मिनी, केरजू के दर्रापारा केरजू और लहुपानी का पेटला आंगनबाड़ी केन्द्र शामिल है।

नियम एवं शर्तों की जानकारी में बताया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिकाओं हेतु आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन आमंत्रित करने की सूचना जारी होने की तिथि से की जावेगी। एक वर्ष या अधिक सेवा करने का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता, सहायिका को आयु सीमा में छूट दी जावेगी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है एवं सहायिका पद हेतु आवेदिका की शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास होना अनिवार्य है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका के पद पर चयन में विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाओं को मूल्यांकन में अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 16 अगस्त 2024 का पंचांग….......आज है पुत्रदा एकादशी?……………जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त………पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

विस्तृत जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना सीतापुर के परियोजना अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!