SURGUJA: विकासखण्ड लुण्ड्रा के इन ग्राम पंचायतों के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित……………. इस तिथि तक करें आवेदन
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धौरपुर नीरज कौशिक ने बताया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान ककनी एवं जोरी के संचालन में अनियमितता पाये जाने पर इन्हें निरस्त किया गया था तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान अगासी का संचालन शा.उ.मू. दुकान पटोरा से संलग्नीकरण के तहत किया जा रहा है।
इस हेतु विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत ककनी, ग्राम पंचायत जोरी एवं ग्राम पंचायत अगासी के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु इच्छुक एजेंसी, जो छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के अंतर्गत संचालन हेतु पात्र हैं, वे आवेदन पत्र विहित प्रारूप में सम्पूर्ण विवरण एवं दस्तावेज यथा पंजीयन प्रमाण पत्र, प्रस्ताव, कार्यवाही पंजी, बैंक पासबुक की सत्यापित छायाप्रति के साथ 19 जुलाई 2024 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धौरपुर में जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।