RAMANUJGANJ: शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश हेतु तृतीय चरण की काउंसिलिंग 09 सितम्बर से होगा शुरू………. इस दिन मेरिट सूची का किया जाएगा प्रकाशन

शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि संस्था के अंतर्गत संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष एवं लेटरल एंट्री के माध्यम से तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश हेतु प्रथम एवं द्वितीय चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग के उपरांत रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु तृतीय चरण की काउंसलिंग आयोजित की जानी है।
जिसके तहत ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों को 09 से 11 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा विकल्प फार्म भरना होगा। 13 सितम्बर को संस्था द्वारा मेरिट सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
14 सितम्बर को मेरिट सूची के आधार पर संस्था स्तर पर आबंटन हेतु भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित संस्था में उपस्थित होना होगा। 14 एवं 15 सितम्बर को संस्था द्वारा आवंटित सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा विकल्प फार्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की वे प्रवेश नियम के तहत पात्र हैं या नहीं।

- संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोजगार की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- शिक्षा की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
