SURGUJA SMBHAG: पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 3 मार्च को……. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की अपील बच्चों को अवश्य पिलाएं पोलियो की दवा

बलरामपुर 14 फरवरी 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि 3 मार्च राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर विश्व पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जाएगा। टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय बलरामपुर में किया जाएगा।

इस अभियान के तहत 3 मार्च 2024 को 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ के माध्यम से तथा 04 एवं 05 मार्च 2024 को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा  घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली निकाल लोगों को मतदान जरूर करने की अपील, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं का बढ़ाया उत्साह

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!