SURGUJA SAMBHAG: शासकीय महाविद्यालय के छात्र भीष्म सिंह का भारतीय थल सेना के अग्निवीर में हुआ चयन………. प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित


बलरामपुर: शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन ने बताया कि महाविद्यालय के बी. ए. तृतीय वर्ष के छात्र भीष्म सिंह पिता घनश्याम सिंह का भारतीय थल सेना के अग्निवीर मे चयन हुआ है। भीष्म सिंह के चयन होने पर महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है, प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन एवं एन. सी. सी. अधिकारी ने अग्निवीर भीष्म सिंह को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। परिजन एवं महाविद्यालय परिवार मे खुशी की लहर है।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने अन्य छात्र-छात्राओं को भीष्म सिंह का उदाहरण देकर अग्निवीर मे भर्ती होने एवं देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री एन. के.सिंह, डॉ. अर्चना गुप्ता, एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्ट. अश्वनी कुमार विश्वकर्मा, श्री ओम शरण शर्मा, श्री योगेश राठौर, अन्य प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे

इसे भी पढ़ें:  STARBUCKS: वाराणसी में स्टारबक्स ने खोला अपना पहला स्टोर......... नई कॉफी शॉप के आकर्षक लुक और शानदार इंटीरियर को देखकर नेटिज़ेंस हुए खुश

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!