surguja sambhag: अमानक स्तर के मिठाइयों की बिक्री पर पाबंदी लगाने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जिले के होटलों में की छापामार कार्यवाही
बलरामपुर 21 मार्च 2024/ होली पर्व को देखते हुए जिले के होटलों में बिक रहे अमानक स्तर की मिठाइयों की बिक्री पर पाबंदी लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक श्री नितेश मिश्रा के द्वारा जिले के विभिन्न विकासखण्डों में स्थित होटलों में होली त्यौहार को देखते हुए मैदा, गुड, पनीर, मिठाई का नमूना लिया गया। साथ ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम के द्वारा विकासखण्ड वाड्रफनगर में त्रिलोकी यादव के होटल से लड्डू का जांच करने पर अमानक पाया गया तथा रामानुजगंज के एक होटल से पनीर, खोवा का नमूना लिया गया है। इसी प्रकार बलरामपुर, राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी के होटलों में भी छापा मार कार्यवाही करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 52 के तहत् प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।