JASHPUR: नासा का यूरोपा क्लीपर बृहस्पति की ओर रवाना……………….जशपुर के बच्चों और शिक्षकों के नाम भी अंतरिक्ष की यात्रा पर

सोमवार को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से अपने महत्त्वपूर्ण मिशन, यूरोपा क्लीपर, को बृहस्पति और उसके उपग्रह यूरोपा की दिशा में रवाना किया। यह मिशन बृहस्पति के उपग्रह यूरोपा की बर्फीली सतह के नीचे संभावित जीवन के संकेतों का पता लगाने के लिए भेजा गया है, जो एक बर्फीले महासागर की परत के नीचे छिपा है।

26 लाख लोगों के नामों के साथ अंतरिक्ष की ओर

यूरोपा क्लीपर मिशन में एक सिलिकॉन चिप में 26 लाख लोगों के नाम शामिल हैं, जिनमें जशपुर जिले के 30 बच्चों, शिक्षकों और निवर्तमान जिलाधीश डॉ. रवि मित्तल का नाम भी सम्मिलित है। इस मिशन का हिस्सा बनने वाले जशपुर के बच्चों के लिए यह विज्ञान की अद्भुत दुनिया से जुड़ने का अवसर है।

विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के विषय विशेषज्ञ विवेक पाठक ने बताया कि यह पहल जिला प्रशासन का प्रयास है ताकि बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाई जा सके और उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान के अनोखे पहलुओं से रूबरू कराया जा सके। इससे पहले परसिविएन्स रोवर के माध्यम से जिले के कई बच्चों के नाम मंगल ग्रह तक पहुंच चुके हैं।

2030 में पहुंचेगा यूरोपा पर

यूरोपा क्लीपर मिशन 2026 के अंत में पृथ्वी के निकट से गुजरते हुए 2030 में बृहस्पति के उपग्रह यूरोपा पर पहुंचेगा। यह यात्रा बच्चों के सपनों और जिज्ञासा को नई ऊंचाईयों तक ले जाने का एक प्रतीक बन गई है।

बच्चों की प्रतिक्रिया

गम्हरिया की छात्रा आकांक्षा तिर्की ने बताया, “हमारे नाम के साथ ऐसा महसूस हो रहा है जैसे हम भी अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं। यह गर्व की बात है कि हमारे नाम अब बृहस्पति के उपग्रह यूरोपा तक पहुंच रहे हैं। हम इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन के आभारी हैं।”

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: वीर सावरकर वार्ड गांधी नगर में ओपन जिम का हुआ उद्घाटन.............स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल

छात्रा प्रीति निराला ने कहा, “अब जब भी हम टेलीस्कोप से बृहस्पति को देखेंगे, गर्व से कहेंगे कि यहां से 290 करोड़ किमी दूर हमारे नाम यूरोपा पर जा चुके हैं।”

छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन के इस प्रयास से बच्चों में अंतरिक्ष और विज्ञान के प्रति जागरूकता और गर्व की भावना का संचार हुआ है।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!