SURGUJA: जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाए जाएंगे पौधे………“एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान के तहत 12 जुलाई को किया जाएगा आयोजन
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 12 जुलाई को विभाग द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत जिले के समस्त 2503 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 5-5 फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा। विभाग द्वारा 15 हजार से अधिक पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त “जल शक्ति से नारी शक्ति“ अभियान का आयोजन भी कराया जाएगा, जिसमें विभाग द्वारा ग्राम की महिला समूहों, महिला मंडल, ग्राम स्तर की सभी महिलाओं में जल संचयन हेतु जनजागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा तथा जल संरक्षण के सम्बन्ध में शपथ भी दिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा 08 जुलाई से 12 जुलाई तक प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना अंतर्गत मातृत्व लाभ सप्ताह का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में महतारी वंदन सम्मलेन का भी आयोजन कराया जाएगा, जिसमें योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को योजना से प्राप्त राशि को अपने तथा अपने बच्चों के पोषण में खर्च करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।