SURAJPUR: 53 बार रक्तदान करने वाले श्री बजरंग गर्ग का रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया सम्मान……………..29 साल से करते आ रहे हैं रक्तदान

संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई आज की रेड क्रॉस सोसाइटी की समीक्षा बैठक में जिले के जागरूक व मानव सेवा को समर्पित व्यवसायी श्री बजरंग गर्ग को उनके 52 वर्ष की उम्र में 53 बार रक्तदान करने के लिए राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी  श्री एम के राऊत द्वारा सम्मानित किया गया।

श्री बजरंग गर्ग को सम्मानित करते हुए श्री एम के राऊत ने अपने वक्तव्य में कहा कि वक्त के हर क्षण की तरह ही रक्त का प्रत्येक कण अमूल्य होता है। रक्तदान से जुड़ना, मानवता के हित में काम करना है।


रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार श्री बजरंग गर्ग द्वारा जिले में निवासरत किसी भी नागरिक की तुलना में सर्वाधिक बार रक्तदान  किया गया है। इस अवसर पर व्यवसायी श्री बजरंग गर्ग ने बताया कि वो पिछले 29 साल से अपनी क्षमता और दूसरों की आवश्यकता के अनुरूप रक्तदान करते आए हैं। वो इस कार्य से कैसे जुड़े यह उनके लिए बता पाना कठिन है,परंतु परिवार में मानव सेवाभाव हमेशा से प्राथमिकता रही है जो कि इस कार्य के साथ जुड़ाव का एक कारण है।
उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा प्रत्येक विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान किया गया है। इसके साथ ही वो हमेशा से ही दूसरों को भी रक्तदान, मानव कल्याण के  कार्य के लिए जागरुक करते आ रहे हैं।


उक्त सम्मान समारोह के अवसर पर रेडक्रॉस के चेयरमेन श्री अशोक अग्रवाल,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू , सीएमएचओ डॉ कपिल देव पैकरा, अन्य अधिकारी व रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें:  AADHAAR UPDATE: अब इस तिथि तक फ्री में अपडेट करें अपना आधार कार्ड............ घर बैठे ऐसे करें अपडेट


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!