JASHPUR: नशामुक्ति केंद्र संचालन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित…………….24 अक्टूबर अंतिम तिथि
समाज कल्याण विभाग, जशपुर ने नशा पीड़ितों के लिए 15 बिस्तरों वाले एकीकृत पुनर्वास केंद्र (नशामुक्ति केंद्र) के संचालन हेतु मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। ये संस्थाएं समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए और जिनकी नियमावली में कार्यक्षेत्र सरगुजा संभाग और सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का उल्लेख हो।
24 अक्टूबर 2024 तक प्रस्ताव आमंत्रित
इच्छुक संस्थाओं को अपने प्रस्ताव 24 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3:00 बजे तक उप संचालक, समाज कल्याण, जशपुर के पते पर जमा करने होंगे। इस नशामुक्ति केंद्र के संचालन के लिए पात्र और इच्छुक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है ताकि वे अपने अनुभव और संसाधनों का उपयोग कर इस महत्वपूर्ण पहल में योगदान दे सकें।
आवेदन प्रक्रिया और शर्तें
संस्था के प्रतिनिधि जशपुर जिले की वेबसाइट (https://jashpur.nic.in/) पर जाकर “रूचि की अभिव्यक्ति” से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक संस्थाएं कार्यालय उप संचालक, समाज कल्याण, जशपुर में उपस्थित होकर आवेदन पत्र और शर्तों की जानकारी भी प्राप्त कर सकती हैं।