SURAJPUR: पुलिस स्मृति दिवस पर मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि……..सिलफिली में दसवीं बटालियन का किया दौरा
महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सूरजपुर जिले के सिलफिली स्थित दसवीं बटालियन का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने अमर जवान स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी वीरता को नमन किया।
शहीदों के परिवारजनों से की मुलाकात
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। उन्होंने शहीदों के परिजनों के साथ संवेदनाएं साझा करते हुए उनकी कुर्बानी की सराहना की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज, पुलिस महानिरीक्षक श्री अंकित गर्ग और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर शहीदों के बलिदान को याद किया और उनकी स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम को सम्मानपूर्वक संपन्न किया।
शहीदों की कुर्बानी को किया नमन
इस अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।