SURGUJA SAMBHAG: इस जिलें में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में किया गया बदलाव……….आदेश जारी

शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है,

जारी आदेश के अनुसार बलरामपुर-रामानुजगंज में दो पालियों में संचालित होने वाली कक्षाएं प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक तथा शनिवार को दोपहर 12ः45 से 4ः15 बजे तक, इसी क्रम में द्वितीय पाली में संचालित होने वाली कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12ः45 बजे से 4ः15 बजे तक व शनिवार को सुबह 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक संचालित होंगी।

इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9ः45 बजे से 4ः00 बजे तक तथा शनिवार को सुबह 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक संचालित की जायेंगी। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश आगामी 15 जनवरी 2024 तक प्रभावशील होगा।

इसे भी पढ़ें:  RECRUITMENT 2023: छत्तीसगढ़ में 11 दिसंबर को जॉब फेयर ......... 150 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!