BHATGAON-JARHI: नगर पंचायत जरही में भू-विस्थापितों / आश्रितों को मिलेगा रोजगार……………. महामाया खुली खदान के लिये इस दिन लगाया जा रहा है शिविर

सूरजपुर जिले के भटगांव क्षेत्र के ग्राम जरही में एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की प्रस्तावित महामाया खुली खदान परियोजना के लिए ग्राम जरही की अधिग्रहित भूमि के बदले 56 भू-विस्थापितों/आश्रितों को रोजगार प्रदान किया जाना है। इस संबंध में एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।
साक्षात्कार प्रक्रिया और दस्तावेज़ सत्यापन
रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया के तहत, अधिग्रहित भूमि के भू-विस्थापितों द्वारा प्रस्तावित उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया जाएगा। इस साक्षात्कार के दौरान भूमि के राजस्व अभिलेख, भूमिस्वामियों तथा उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा। कुल 65 भू-स्वामियों द्वारा प्रस्तावित उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन के लिए 16 नवंबर 2024 को नगर पंचायत जरही के सांस्कृतिक भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अनिवार्य उपस्थिति
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), प्रतापपुर द्वारा इस साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के लिए महाप्रबंधक एसईसीएल भटगांव को पत्र जारी किया गया है। सभी भूमिस्वामी और उम्मीदवारों का अभिलेखों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा ताकि रोजगार प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्ण हो सके।