JASHPUR:खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित हेतु 31 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित…………….जशपुर में यहाँ करे संपर्क

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर के द्वारा प्रधानमंत्री खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत 31 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। योजना के अंतर्गत जशपुर जिले के लिए कुल 75 प्रकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।


विभाग से मिली जानकारी के अनुसार योजना के तहत् चावल पर आधारित उद्योग, बेकरी उद्योग, नमकीन, मिक्चर, मुरमुरा, मुरकू, पोहा, मशाला, अचार, पापड़, बड़ी, बेसन, मैदा, सूजी, तेल, हालर मिल, राईस मिल आदि एवं अन्य सभी प्रकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित की जा सकती है।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर के महाप्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत पात्र स्थायी परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपए अनुदान दिया जाएगा।

इसके लिए इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज का फोटो, पेन कार्ड, बैंक खाते का स्टेटमेंट, राशन कार्ड, मशीनरी कोटेशन के साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर में अथवा वेबसाईड https://pmfme.mofpi.gov.in/pmfme/#/Home-Pageमें लॉगिन कर आवेदन कर सकते है।

इसे भी पढ़ें:  ICAE 2024: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन.................. 65 वर्षों के बाद भारत में हो रहा है आयोजन

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!