SURAJPUR: रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र 2023-24 हेतु प्रशिक्षकों से आवेदन पत्र आमंत्रित…………जानिये कब है अंतिम तिथि और कैसे करना होगा आवेदन

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर के आदेशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक श्री संजय अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा सुश्री लीना कोसम के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में जिले के स्वीकृत मा.शा., हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाना है।

जिस हेतु निम्नानुसार निर्देशों का पालन किया जाना है। प्रशिक्षण जुडो, कराटे, ताईक्वांडो, किंक बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट विधाओं में दक्ष खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण संपादित किया जाना है।

प्रशिक्षण केन्द्र के लिए उचित व्यवस्था एवं प्रबंधन हेतु प्राचार्य, प्रधानपाठक की जिम्मेदारी रहेगी। प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु रजिस्टर संधारित करेंगे, तथा प्रतिदिन बालिकाओं उपस्थिति अंकित किया जाना है। प्रति दिन प्रशिक्षण की अवधि कम से कम 30 मिनट की होगी। प्रशिक्षण का समय संबंधित शाला के प्राचार्य व प्रधान पाठक तय करेंगे।

इसे भी पढ़ें:   Mutual Fund SIP : करोड़पति बनने के लिए हर महीने यहाँ करें निवेश ? जान लें इनवेस्टमेंट का सही तरीका

प्रशिक्षकों का मानदेय  PFMS  के माध्यम से भुगतान किया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं से किसी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी प्रशिक्षक द्वारा नहीं ली जा सकती। महिला प्रशिक्षक अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश महिला प्रशिक्षक न हो तो संबंधित शाला के महिला शिक्षक की उपस्थिति में प्रशिक्षण शाला परिसर में ही कराया जाए। जिसके तहत महिला प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दिया जाना है।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन बालिकाओं की सुरक्षा हेतु प्रभारी शिक्षिका प्रशिक्षण प्रारंभ समय से समाप्ति तक रुकेंगे एवं सभी बालिकाओं के जाने के बाद ही प्रस्थान करेंगे। समग्र शिक्षा के ऑनलाईन पोर्टल में प्रतिदिन प्रशिक्षण कार्य जैसे – बच्चों की उपस्थिति, प्रशिक्षक की उपस्थिति आदि की जानकारी प्रविष्ट किया जाना है। प्रशिक्षण 90 दिवस का दिया जाना है जिसका फोटोग्राफ्स, पेपर कटिंग एवं जानकारी दिया जाना है।

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र 2023-24 हेतु प्रशिक्षक जुड़ो, कराटे, ताईक्वांडो, किंक बॉक्सिंग एवं मार्शल आर्ट विधा में दक्ष खिलाड़ी/प्रशिक्षकों से निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिसे जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, सूरजपुर में आज से 08 सितम्बर 2023 कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक जमा किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:   CHATTISGARH : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु राजधानी के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी तथा सुभद्रा जी के दर्शन किये .......... प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वार्षिक परियोजना सकारात्मक परिवर्तन वर्ष का शुभारंभ करने पहुँची राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु

इच्छुक प्रशिक्षक निर्धारित तिथि एवं प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र जमा कराना सुनिश्चित करेंगे जिसके पश्चात् उन्हें निर्धारित मापदण्ड पूर्ण करने वाले प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने हेतु शाला/विकासखण्ड आवंटित कर सूचना दी जायेगी।

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   SURAJAPUR: छत्तीसगढ़ एकलव्य विद्यालय के 5 विद्यार्थी पर्वतारोही अभियान प्रशिक्षण के लिए पहुंचे मनाली ………… सूरजपुर जिले के शिवप्रसाद नगर विद्यालय का भी एक छात्र इसमें है शामिल

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!