October 13, 2024 6:51 am

SURGUJA SAMBHAG: संभाग के इन जिलों के स्थानीय निवासी आवेदक ही हो सकेंगे जनरल ड्यूटी भर्ती में शामिल………………अन्य जिलों के आवेदकों के आवेदन शुल्क होंगे वापिस

अम्बिकापुर में 16 सितंबर से 21 सितंबर 2024 तक हॉस्टल ड्यूटी हेतू पूरे सरगुजा संभाग के लिए 430 पद के लिए सिर्फ़ महिला उम्मीदवारों की भर्ती चल रही है।

चयन समिति अध्यक्ष एवं संभागीय कमांडेंट नगर सेना श्री राजेश पांडेय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 22 सितम्बर 2024 से जनरल ड्यूटी के 100 पदों जिसमें 75 पुरुष एवं 25 महिला पद शामिल हैं, उनके लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ होगी। इसमें संभाग से मात्र दो जिलों अम्बिकापुर एवं कोरिया के लिए ही क्रमशः 60 एवं 40 पद विज्ञापित किए गए थे, परंतु ये बात संज्ञान में आई है कि संभाग के अन्य जिलों के उम्मीदवारों ने भी इन पदों के लिए आवेदन किया है।

उन्होंने बताया कि भर्ती समिति द्वारा ऐसे उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर यदि उनका ऑनलाइन आवेदन स्वीकार भी किया गया हो तो टाइम टेक्नोलॉजीज कंपनी हैदराबाद को निर्देशित किया गया है कि ऐसे आवेदकों का आवेदन शुल्क उनके बैंक खातों में वापस किए जाए।

इसलिए यह अपील की गई है कि जनरल ड्यूटी के लिए केवल वही महिला एवं पुरुष आवेदक उपस्थित हों, जो जिला अम्बिकापुर या कोरिया जिसमें मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर भी शामिल हैं, इन स्थानों के निवासी हैं और पद के लिए आवेदन किए हैं।

इसे भी पढ़ें:  RASHIFAL: 20 सितम्बर 2024 का राशिफल.........जाने कैसा रहेगा आज का दिन..............और किस राशि की चमकेगी किस्मत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!