October 13, 2024 6:03 am

RAJPUR: स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल हुए कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम…………….सभी को स्वच्छता के लिए किया जागरुक

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी आह्वान पर जिले में स्वच्छता अभियान के तहत विकासखण्ड राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए सभी को स्वच्छता के लिए जागरुक किया।

मंत्री श्री नेताम ने स्वयं झाड़ू लेकर परिसर की सफाई की। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक श्रमदान में अपनी सहभागिता दिखाई। मंत्री श्री नेताम ने स्वच्छता दीदियों के साथ संवाद कर उनका हाल चाल भी जाना। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि महात्मा गांधी ने एक ‘‘स्वच्छ भारत’’ का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।

उन्होंने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए, स्वच्छ भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।


ज्ञातव्य है कि जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिसके अंतर्गत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं सामूहिक रूप से अपने गांव व क्षेत्र को स्वच्छ रखने प्रेरित किया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। जिसके उपलक्ष्य में 02 अक्टूबर 2024 तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखते हुए कचरा का उचित प्रबंधन करना है।


इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सामरी श्री शिवनाथ जायसवाल, श्री अनिल तिवारी, श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री शिवनाथ यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री धरम सिंह, वरिष्ठ नागरिक प्रदीप जायसवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील सहित अन्य जन मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: क्या आप इस वर्ष संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों से बीएससी, बीए और बीकॉम प्राइवेट करना चाहते है ?..............तो पढ़िए यह खबर

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!