IND VS ZIM T2O I: भारत ने तैयार किया 235 रन का लक्ष्य……….अभिषेक ने जड़ा शतक……….गायकवाड़-रिंकू ने मचाया धमाल

आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पिछले मैच में भारत को जिम्बाब्वे ने 13 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 235 रनो का लक्ष्य दिया है ।

दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के शतक और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन बनाए। इस मैदान पर यह किसी टीम द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

अभिषेक ने अपने करियर के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों का सहारा लिया। वहीं, गायकवाड़ ने 38 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इस मैच में वह 77 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, रिंकू सिंह भी 22 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे।

ऐसी रही अभिषेक की पारी

अभिषेक ने पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए।उन्होंने पावरप्ले ओवर्स के दौरान कुछ आकर्षक शॉट लगाए। इस बीच 27 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर उनका कैच वेलिंगटन मसाकाद्जा ने छोड़ दिया।इस जीवनदार का भरपूर फायदा उठाने वाले अभिषेक ने 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।वह 47 गेंदों पर 7 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत 100 रन बनाकर आउट हुए।

जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने अभिषेक

अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया।वह इस टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए।विश्व के बल्लेबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच, अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 में शतक लगा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  IND vs ZIM T20I: भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया...........आवेश-मुकेश को मिले तीन-तीन विकेट

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!