WORLD CUP 2023: विश्वकप फाइनल होगा और खास…………भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम पेश करेगी एयर शो

वनडे विश्व कप 2023 समाप्त होने में अब चंद दिन बचे हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नंवबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।मुकाबले से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम एयर शो पेश करेगी।रक्षा विभाग के गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक (हवाई जहाज की कलाबाजी) टीम मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल ये पहले 10 मिनट तक करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित करेगी।
बता दें कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में 12 साल बाद भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो पाया है। इससे पहले साल 2011 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया फ़ाइनल में जाकर ख़िताब जीती थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इस बार का विश्व कप भारत के नाम होगा। फाइनल मैच रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत पहले ही फाइनल में पहुंचा
PRO ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक बयान में कहा, एयर शो का अभ्यास शुक्रवार और शनिवार को होगा।भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराकर पहले ही विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है।बता दें कि भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में 9 विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो किए हैं।फाइनल से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास एयर शो का अभ्यास भी हुआ।
क्या है सूर्य किरण एरोबेटिक टीम?
सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम आसमान में अपने अद्भुत करतबों के लिए जानी जाती है। भारतीय वायुसेना इस विमान से लड़ाकू विमानों के पायलट को युद्धाभ्यास और हथियार वितरण की ट्रेनिंग देती है। सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (SKAT) का गठन 1996 में किया गया था और यह IAF के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा है।भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में आमतौर पर 9 विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो किए हैं। इसके प्रदर्शन की पहचान विजय निर्माण में लूप युद्धाभ्यास, बैरल रोल युद्धाभ्यास और आकाश में विभिन्न आकृतियों का निर्माण है।