WORLD RECORD: एक ओवर में 39 रन………….टूट गया युवराज का 17 साल पुराना रिकॉर्ड………..यहाँ देखिये वीडियो
समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में 39 रन बटोरकर नया इतिहास रच दिया है।उन्होंने वानुअतु के तेज गेंदबाज नलिन निपिको के एक ओवर में 6 छक्के लगाए। इसके साथ-साथ निपिको ने अपने ओवर में 3 नो बॉल भी की, जिससे नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित हो गया।विसर अब युवराज सिंह, किरोन पोलार्ड और दीपेंद्र एरी के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
विसर ने नहीं लगाए लगातार 6 छक्के
दाएं हाथ के बल्लेबाज विसर ने लगातार 6 छक्के नहीं लगाए। उन्होंने शुरुआती 3 गेंदों पर छक्के लगाए थे, लेकिन अगली नो बॉल पर वह ऐसा नहीं कर सके थे।दूसरी तरफ युवराज, दीपेंद्र और पोलार्ड लगातार 6 छक्के लगा चुके हैं।विसर की बदौलत अब निपिको किसी एक ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।बता दें कि इससे पहले तक कुल 5 मैचों में किसी एक ओवर में 36-36 रन बन चुके थे।
ये है 39 रन वाले ओवर का वीडियो
विसर ने शतक जड़कर रचा इतिहास
वानुअतु के खिलाफ पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर मुकाबले में जब समोआ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब विसर बल्लेबाजी के लिए आए।उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बावजूद ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया।वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में समोआ की ओर से शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने।वह 62 गेंदों में 132 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 14 छक्के और 5 चौके भी लगाए।
समोआ ने जीता मुकाबला
मुकाबले की बात करें तो समोआ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 174 का स्कोर बनाया।विसर के शतक के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सके।जवाब में वानुअतु की टीम पूरे ओवर खेले के बाद 164/9 का स्कोर ही बना सकी और समोआ ने 10 रन से जीत दर्ज की।वानुअतु से निपिको ने अर्धशतक लगाया। गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन करने वाले निपिको ने बल्लेबाजी में 74 रन बनाए।