September 17, 2024 4:55 am

WORLD CUP T20 FINAL: भारत ने द. अफ्रीका के सामने रखा 177 रन का लक्ष्य………कोहली-अक्षर ने मचाया धमाल

टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 176 रन बनायें । आपको बता दें की भारतीय टीम ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले मुकाबले में अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहने वाले शिवम दुबे को भी जगह मिली है और उन्होंने विराट कोहली के साथ कमाल की पार्टनरशिप की।

खराब रही भारत की शुरुआत 

सेमीफाइनल मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा फाइनल में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए।अगले बल्लेबाज ऋषभ पंत अपना खाता भी नहीं खोल सके। ये दोनों बल्लेबाज 23 के टीम स्कोर पर केशव महाराज का शिकार बने।नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे।भारत ने पावरप्ले के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए।

कोहली और अक्षर ने पारी को संभाला 

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के कई मुकाबलों में टीम के संकटमोचक रहे विराट कोहली ने एक बार फिर पारी को स्थिरता प्रदान की।उन्हें दूसरे छोर से अक्षर का अच्छा साथ मिला।इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अक्षर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए। उन्होंने 31 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के रहे।

कोहली ने खेली जुझारू पारी

इस पूरे टूर्नामेंट में रनों के लिए जूझ रहे कोहली ने फाइनल में संघर्षपूर्ण पारी खेली। उन्होंने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 38वां अर्धशतक लगाया।कोहली ने अक्षर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 54 गेंदों में 72 रन जोड़े।वह 59 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए।

इसे भी पढ़ें:  T20 WORLD CUP 2024: बीसीसीआई ने की भारतीय टीम पर पैसों की बरसात................जय शाह ने किया इतने करोड़ रुपये देने का ऐलान

केशव महाराज ने की उम्दा गेंदबाजी

स्पिनर केशव महाराज ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 23 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की।कगिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 36 रन दिए।एडेन मार्करम ने 2 ओवर किए, जिसमें बिना कोई विकेट लिए 16 रन दिए।चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने 3 ओवर में 26 रन दिए।मार्को येंसन ने 49 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की।

शिवम दुबे ने खेली जोरदार पारी

आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए शिवम दुबे ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। वह 16 गेंदों पर 27 रन की पारी खेलकर 20वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को येन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया और तबरेज शम्सी।

टॉस जीतने वाली टीमों ने 7 बार जीते हैं खिताब 

पिछले 8 संस्करण में टॉस को लेकर कुछ ऐसे नतीजे हैं जो आपको हैरान कर देंगे। टॉस जीतने वाली टीमों ने 87.5 प्रतिशत बार यानी 8 में से 7 बार खिताब जीता है।पिछले 6 टी-20 विश्व कप में टॉस जीतने वाली टीम ही चैंपियन बनी है। वहीं, टॉस हारकर सिर्फ एक टीम ही चैंपियन बन पाई है।2009 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी।

इसे भी पढ़ें:  SURAJPUR: जिले में 01 जुलाई से आरंभ होगा स्टॉप डायरिया कैंप-2024..............कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जारी किये आवश्यक दिशा निर्देश

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!