IND VS SA: भारतीय और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट आज से होगा शुरू……….भारत को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए जीत जरूरी

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाना है।सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पीछे है, ऐसे में वह दूसरा टेस्ट जीतकर या फिर ड्रॉ कराकर सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। पहले टेस्ट में भारतीय टीम को पारी और 32 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 3 जनवरी (बुधवार) से न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड केपटाउन में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

इन बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम 

दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम 2 बड़े बदलाव कर सकती है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार खेलते हुए नजर आ सकते हैं।रविंद्र जडेजा की भी वापसी तय मानी जा रही है। ऐसे में वह रविचंद्रन अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं।संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार।

इस संयोजन के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीका टीम 

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में भी दो बदलाव संभव है। चोटिल गेराल्ड कोएट्जी और कप्तान तेम्बा बावुमा की जगह तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और ट्रिस्टन स्टब्स खेलते हुए नजर आ सकते हैं।अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले में डीन एल्गर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।संभावित एकादश: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जेन्सन, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और नंद्रे बर्गर।

इसे भी पढ़ें:  Ph.D. ADMISISON 2024: लखनऊ विश्वविद्यालय से PhD करने का सुनहरा मौका...............ऐसे करें आवेदन

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैचों के आंकड़े 

टेस्ट क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 43 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 15 मैच में जीत मिली है। 18 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।10 मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों के बीच 24 टेस्ट खेले गए हैं। 4 मैच में भारतीय टीम को जीत और 13 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 7 मैच ड्रॉ रहे हैं।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

एल्गर ने पिछले 10 मुकाबलों में 563 रन बनाए हैं। पहले टेस्ट में उन्होंने शानदार शतक (185) लगाया था।मार्करम ने पिछले 5 मैच में 39.63 की औसत से 317 रन बनाए थे। कोहली ने पिछले 10 मैच में 47.73 की औसत से 716 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से पिछले 8 मैच में 545 रन निकले हैं।रबाडा ने पिछले 9 मैच में 44 विकेट झटके हैं। जडेजा के नाम पिछले 7 मैच में 33 विकेट है।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!