WORLD CUP 2023: आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच होगा मुकाबला………..बारिश बिगाड़ सकती है खेल

वनडे विश्व कप 2023 में 41वें मुकाबले में आज 9 नवंबर (गुरुवार) को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैदान को विश्व कप में 5 मैचों की मेजबानी मिली है जिनमें से 3 मैच खेले जा चुके हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कीवी टीम को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच आज 9 नवंबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।
इस टीम के साथ नजर आ सकती है न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना होगा।सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का बल्ला लगातार फ्लॉप होते आ रहा है। ऐसे में उन्हें एक बड़ी पारी खेलनी होगी।ईश सोढ़ी की जगह काइल जैमीसन यह मुकाबले खेलते हुए नजर आ सकते हैं।संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट।
इस संयोजन के साथ मैदान पर उतर सकती है श्रीलंका टीम
न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। हालांकि, टीम के कप्तान कुसल मेंडिस की खराब फॉर्म इस समय बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है।गेंदबाजी में दिलशान मदुशंका को छोड़ दें तो और कोई गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा है।संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, कासुन राजिथा और दिलशान मदुशंका।
दोनों टीमों के बीच रही है कांटे की टक्कर
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 101 वनडे मैच खेले गए हैं। कीवी टीम को इस दौरान 51 मैच में जीत मिली है। 41 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 8 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है, 1 मैच टाई रहा है।वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं। 5 मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली है और 6 मुकाबले श्रीलंका ने अपने नाम किए है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
रचिन रविंद्र ने पिछले 10 मुकाबलों में 66.63 की उम्दा औसत के साथ 533 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 106.38 की रही है।डेरिल मिचेल ने पिछले 8 मुकाबलों में 62.5 की औसत से 375 रन बनाए हैं।सदीरा समरविक्रमा के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 52.5 की औसत से 420 रन निकले हैं।मिचेल सैंटनर ने पिछले 8 मैच में 14 विकेट झटके हैं। दिलशान मदुशंका ने पिछले 8 मैच में 21 विकेट लिए हैं।
चिन्नास्वामी स्टेडियम के वनडे आंकड़े
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहला वनडे मैच 26 सितंबर, 1982 को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच खेला गया था।इस मैदान पर 29 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 12 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 14 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। इसी तरह 3 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।यहां सर्वोच्च स्कोर न्यूजीलैंड (401/6, खिलाफ पाकिस्तान, 2023) के नाम और न्यूनतम स्कोर इंग्लैंड (156, खिलाफ श्रीलंका, 2023) के नाम दर्ज है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
वनडे विश्व कप 2023 में चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच सपाट होने के कारण बल्लेबाजों को रास आती है।यहां का मैदान छोटा है और इस कारण बड़े-बड़े शॉट भी आसानी से लग रहे हैं। इस मैदान पर 350 से ज्यादा रन आसानी से बन रहे हैं।हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स की भी मदद मिलने लगती है।यहां पहली पारी का औसत स्कोर 260 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 217 रन का है।
बारिश बिगाड़ सकती है खेल
मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में शनिवार को बारिश की 80 प्रतिशत संभावना है। यानी न्यूजीलैंड के लिए ये बड़ी समस्या होने वाली है।अगर मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इससे फायदा होगा।तापमान की बात करें तो वह सबसे ज्यादा 27 डिग्री सेल्सियस और कम से कम 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
इन सक्रिय खिलाड़ियों ने इस मैदान पर किया है अच्छा प्रदर्शन
न्यूजीलैंड की युवा सनसनी रचिन रविंद्र ने इस मैदान पर 1 मैच खेले हैं और 108 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के बल्ले से आए हैं।उन्होंने यहां 4 मैच खेले हैं और 109.25 की औसत से 437 रन बनाए हैं। सक्रिय गेंदबाजों में यहां सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने झटके हैं।उन्होंने 3 मैच में 25.28 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किए हैं।