September 11, 2024 6:53 pm

IND VS SL ODI: तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा आज………………..दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने का करेगी प्रयास

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 4 अगस्त (रविवार) को खेला जाएगा।पहले वनडे में दोनों टीमों ने कमाल का खेल दिखाया था और मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था।ऐसे में दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने का प्रयास करेगी।श्रीलंका और भारत के बीच होने वाला यह मैच आज 3 अगस्त को प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लीव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

भारत का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 169 वनडे में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 99 मैच भारत ने जीते हैं और 57 मैच श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं।इस बीच 2 मैच टाई और 11 मैच बेनतीजा रहे हैं।भारत ने टाई मुकाबले से पहले पिछले 6 वनडे में श्रीलंका को हराया है। आखिरी बार 2021 में श्रीलंका ने भारत के विरुद्ध कोई वनडे जीता था।

इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम 

पहले वनडे में भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। रोहित शर्मा को छोड़ दें तो और कोई भी बल्लेबाज अपने लय में नजर नहीं आया। गेंदबाजों ने अपना काम बेहतर किया था।ऐसे में दूसरे वनडे में विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से अच्छी पारी की उम्मीद होगी।संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

इसे भी पढ़ें:  PARIS OLYMPICS 2024: भारत ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराया................ सेमीफाइनल में बनाई जगह

ऐसी हो सकती है श्रीलंकाई टीम 

भारत की तरह ही श्रीलंका की बल्लेबाजी पहले वनडे में कुछ खास नहीं थी। पथुम निसांका और दुनिथ वेलालागे ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।दूसरे वनडे में श्रीलंका के बल्लेबाज बेहतर करना चाहेंगे। टीम के गेंदबाज एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं।संभावित एकादश: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालगे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो और मोहम्मद शिराज।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

निसांका ने पिछले 7 मैच में 92.17 की औसत से 553 रन बनाए हैं। असलंका के बल्ले से पिछले 10 मैच में 62 की औसत से 372 रन निकले हैं।अय्यर ने पिछले 8 मैच में 67.86 की औसत से 475 रन बनाए हैं। कोहली के बल्ले से पिछले 7 मैच में 72.5 की औसत से 435 रन निकले हैं।हसरंगा ने पिछले 7 मैच में 20 विकेट झटके हैं। अर्शदीप के नाम पिछले 4 मैच में 12 विकेट है।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!