IND vs ARG Hockey: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत और अर्जेंटीना के बीच बराबरी पर छूटा मुकाबला………….अब आयरलैंड से होगा सामना

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना हॉकी टीम के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला।पूल-B के मुकाबले में अर्जेंटीना की ओर से लुकास मार्टिनेज ने पहला गोल किया। इसके जवाब में मैच की समाप्ति से कुछ समय पूर्व भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके हार को टाल दिया।यह ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अर्जेंटीना के खिलाफ दूसरा ड्रॉ खेला है।आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

गोलरहित रहा पहला क्वार्टर 

पहले क्वार्टर में भारत ने लगातार प्रयास किए और जब लगभग 5 मिनट का समय बचा था, तब टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला।इस मौके पर भारतीय टीम गोल नहीं कर सकी।अगले ही मिनट में भारत के अभिषेक ने बाएं छोर से अच्छा प्रयास किया, लेकिन फिर असफल रहे।पहले क्वार्टर की समाप्ति से कुछ समय पहले ही अर्जेंटीना को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे वह भुना नहीं सके। पहले क्वार्टर में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही।

दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने ली बढ़त

दूसरे क्वार्टर के दौरान मैच के 19वें मिनट में भारत को पेनल्टी कार्नर मिला, जिसमें अर्जेंटीना के गोलकीपर ने गोल नहीं होने दिया।इसके कुछ समय बाद ही भारत को लगातार 2 और पेनल्टी कार्नर मिले। इन तीनों मौकों पर हरमनप्रीत सिंह ने शॉट लगाए, लेकिन गोल करने में असफल रहे।इस बीच अर्जेंटीना से लुकास मार्टिनेज ने मैच के 22वें मिनट में मैदानी गोल किया और आखिरकार हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 हो गया।

तीसरे क्वार्टर में नहीं लग सका कोई गोल 

बढ़त बना चुकी अर्जेंटीना की टीम को मैच के 37वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला। इस बेहतरीन मौके पर मैको कैसला गोल नहीं कर सके।इसके बाद मैच के 44वें मिनट पर हरमनप्रीत पेनल्टी कार्नर में गोल करने में नाकाम रहे। मैच के तीसरे क्वार्टर में भी भारतीय खिलाड़ी लगातार मिल रहे मौकों के बावजूद गोल नहीं कर सके।तीसरे क्वार्टर की समाप्ति के बाद भी बढ़त 1-0 से अर्जेंटीना के पक्ष में रही।

इसे भी पढ़ें:  PSSOU BILASPUR: प्री. बी.एड./प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी.................इस तरह कर सकते है दावा आपत्ति

ऐसा रहा चौथा क्वार्टर का खेल

चौथे क्वार्टर में जब लगभग 5 मिनट का समय बचा था तब भारतीय गोल कीपर पीआर श्रीजेश की जगह पर एक अतिरिक्त खिलाड़ी को मैदान पर उतार दिया।भारतीय खिलाड़ियों ने निरंतर आक्रमण किए, जिसके परिणामस्वरूप मैच के खत्म होने से पहले लगातार पेनल्टी कार्नर मिले।आखिरकार 59वें मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करते हुए भारत को बराबरी पर ला दिया।इसके बाद मैच में कोई और गोल नहीं हुआ।

अगले मैच में आयरलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने पहले पूल-B मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। आयरलैंड (30 जुलाई), बेल्जियम (1 अगस्त) और ऑस्ट्रेलिया (2 अगस्त) के खिलाफ भारत को अगले पूल मैच खेलने हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!