September 13, 2024 10:57 am

IND-W VS SL-W T2OI: भारतीय और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच आज खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल मुकाबला…………….गेंदबाजों की होगी चांदी या बल्लेबाजों का चलेगा जोर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच रविवार (28 जुलाई) को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हराया था। श्रीलंका ने पाकिस्तान टीम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।भारतीय टीम 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। वह 7 बार यह खिताब जीत चुकी है। श्रीलंका और भारत के बीच होने वाला यह मुकाबला रांगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 28 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है।दोनों के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 19 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। श्रीलंका की टीम सिर्फ 4 मुकाबले अपने नाम कर पाई है।महिला एशिया कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है।

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम 

एशिया कप 2024 में भारतीय टीम अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। ऐसे में टीम फाइनल मुकाबले में कोई ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी।टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों इस टूर्नामेंट में कमाल रही है। स्मृति मंधाना और शफाली वर्मा कमाल के फॉर्म में चल रही हैं। संभावित एकादश: शफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर और रेणुका ठाकुर सिंह।

इसे भी पढ़ें:  CUET RESULT 2024: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट घोषित.....................नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया परिणाम

इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है श्रीलंका की टीम 

श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू के अलावा अन्य बल्लेबाजों को भी फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का चेज करते हुए श्रीलंका को काफी परेशानी हुई थी।टीम की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में अच्छी रही है। फाइनल मुकाबले में ये भी टीम ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। संभावित एकादश: विशमी गुणरत्ने, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी और अचिनी कुलसुरिया।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!