IND-W vs UAE-W: भारत ने एशिया कप का लगातार दूसरा मैच जीता……..यूएई को 78 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 में अपने दूसरे मैच में UAE को 78 रन से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की।दांबुला में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201/5 का विशाल स्कोर बनाया। भारत से रिचा घोष (66) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (64*) ने अर्धशतक लगाए।जवाब में UAE की टीम 123/7 का स्कोर ही बना सकी।आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

भारत ने इस तरह से जीता मुकाबला

भारत ने पावरप्ले के बाद 56/3 का स्कोर बनाया। तेज शुरुआत के बीच शफाली वर्मा (37), स्मृति मंधाना (13) और हेमलता (2) सस्ते में आउट हुए।अगली बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिक्स (14) भी जल्दी आउट हो गई। मुश्किल घड़ी में हरमनप्रीत और रिचा ने अर्धशतक लगाते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।जवाब में UAE ने 36 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए। ऐसे में कविशा एगोडेगे (40*) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सकी।

हरमनप्रीत ने लगाया अपना 12वां अर्धशतक 

हरमनप्रीत नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आईं थी। उन्होंने 47 गेंद में 66 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 140.43 की रही।यह हरमनप्रीत के टी-20 करियर का 12वां अर्धशतक है। उन्होंने UAE महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला और उस मैच में ही अर्धशतक जड़ दिया।वह एक बार फिर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (3,415) बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।

ऋचा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगाया अपना पहला अर्धशतक 

ऋचा नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आईं और पहली गेंद से ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए नजर आईं। उन्होंने सिर्फ 29 गेंद का सामना किया और 64 रन जड़ दिए।उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 220.69 की रही।उनके और हरमनप्रीत के बीच में 45 गेंद में 75 रन की साझेदारी हुई। ऋचा के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह पहला अर्धशतक है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47* रन था।

इसे भी पढ़ें:  PARIS OLYMPICS 2024: पेरिस ओलंपिक एथलीटों की मदद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बढ़ाया हाथ................. किया साढ़े 8 करोड़ रुपये देने का ऐलान

ऋचा घोष ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज हासिल की ये उपलब्धि

ऋचा ने सिर्फ 26 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। यह अब महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी भारतीय गैर सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है।वह 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट (220.69) के साथ अर्धशतकीय पारी खेलने वाली पहली भारतीय महिला विकेटकीपर बल्लेबाज बनी हैं।भारत के पुरुष विकेटकीपर में केएल राहुल ने सिर्फ 1 बार (2020 में बनाम न्यूजीलैंड) ऐसा किया है।

भारतीय महिला टीम ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

भारतीय महिला टीम ने अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया। यह पहला मौका रहा, जब भारत ने 20 ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार किया है।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!