IND vs NZ: आज सेमीफाइनल के तिलस्म को तोड़ना चाहेगी टीम इंडिया…………..12 साल बाद फाइनल में पहुंचने पर होगी नजर

वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से 15 नवंबर (बुधवार) को होगा।रोहित शर्मा के नेतृत्व में अब तक अजेय रही भारतीय टीम 2011 के बाद फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। दूसरी तरफ कीवी टीम का लक्ष्य लगातार तीसरे संस्करण के खिताबी मुकाबले में पहुंचने का होगा।भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 15 नवंबर (बुधवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:0 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।

जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगा भारत 

मौजूदा संस्करण में बल्लेबाजी में रोहित, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने उम्दा बल्लेबाजी की है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा का कमाल रहा है।भारत ने लीग स्टेज के दौरान मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।

कठिन चुनौती देने का प्रयास करेगा न्यूजीलैंड 

विश्व कप की शुरुआत में अपने लगातार 4 मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम लय से भटक गई थी और उन्हें अगले 4 मैचों में शिकस्त मिली।अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। संतुलित नजर आ रही कीवी टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।

इसे भी पढ़ें:  SHALIGRAM PUJA: शालिग्राम घर लाने से पहले जान लें ये नियम .......... रखें इन बातों का ध्यान

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच 

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 117 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें से 50 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं और 59 मैच भारत ने अपने नाम किए हैं।इनके अलावा 7 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं और 1 मुकाबला टाई रहा है।वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ कुल 9 में से 5 मैच जीते हैं और 4 मैच में शिकस्त झेली है।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

इस विश्व कप में कोहली फिलहाल सर्वाधिक रन (594) बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं।युवा रचिन ने प्रभावित किया है। उन्होंने 3 शतकों की मदद से 565 रन बना लिए हैं।रोहित ने 121.49 की स्ट्राइक रेट से 503 रन बना लिए हैं।बुमराह ने 3.65 की अविश्वसनीय इकॉनमी रेट से 17 विकेट ले लिए हैं। सेंटनर 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

रोहित शर्मा बनाम ट्रेंट बोल्ट 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के बीच हमेशा एक कड़ी जंग देखने को मिलती है।दोनों का 30 पारियों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान रोहित 28.62 की औसत से 229 रन बनाने में सफल रहे हैं। बोल्ट ने रोहित को इस दौरान 8 बार आउट किया है। रोहित की स्ट्राइक रेट बोल्ट के खिलाफ 65.99 की रही है।ऐसे में रोहित कीवी तेज गेंदबाज के सामने संभलकर बल्लेबाजी करना चाहेंगे।

विराट कोहली बनाम मिचेल सैंटनर 

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को मिचेल सैंटनर परेशान कर सकते हैं।वनडे में दोनों के बीच 15 पारियों में आमना-सामना हुआ है और कोहली ने 54.66 की औसत से 164 रन बनाए हैं।हालांकि, इस दौरान कोहली की स्ट्राइक रेट सिर्फ 68.90 की रही है। सैंटनर ने कोहली को 3 बार पवेलियन की राह भी दिखाई है।नीदरलैंड के खिलाफ कोहली पिछले मैच में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रूलोफ वान डेर मर्व की गेंद पर ही आउट हुए थे।

इसे भी पढ़ें:  TULSI BENEFITS: लाभकारी होने के साथ-साथ चमत्कारी भी है तुलसी ......... जानिए इससे होने वाले चमत्कारी लाभ

केन विलियमसन बनाम मोहम्मद शमी 

भारत को अगर सेमीफाइनल मुकाबला जीतना है तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को जल्द से जल्द आउट करना होगा। इसके लिए मोहम्मद शमी सबसे बेहतरीन विकल्प होंगे।दोनों के बीच अब तक 9 पारियों में आमना-सामना हुआ है और शमी ने 2 बार विलियमसन को आउट किया है। विलियमसन 35.50 की औसत और 78.02 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 71 रन ही शमी के खिलाफ बना पाए हैं।ऐसे में दोनों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

डेवोन कॉनवे बनाम जसप्रीत बुमराह 

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प देखने को मिलेगा।अभी तक दोनों के बीच सिर्फ 1 पारी में आमना-सामना हुआ है। शुरुआती ओवरों में बुमराह की स्विंग होती हुई गेंदों से कॉनवे को पार पाना बहुत मुश्किल होगा।इस विश्व कप में बुमराह शुरुआती ओवर में विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान करते नजर आए हैं। अब तक उन्होंने 9 मैच में 17 विकेट झटके हैं।

क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!