September 11, 2024 6:15 pm

SL VS IND T20I: सूर्या की कप्तानी में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया…………… टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच आज 30 जुलाई को सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने फिलहाल 2-0 से अजेय बढ़त बनाई हुई है और मेहमान टीम आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।दूसरी तरफ चरित असलंका के नेतृत्व में मेजबान टीम हर हाल में वापसी करने का प्रयास करेगी।श्रीलंका और भारत के बीच होने वाला यह मैच आज 30 जुलाई को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

भारत का पलड़ा रहा है भारी 

दोनों टीमों के बीच अब तक 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 9 मैच श्रीलंकाई टीम (बेनतीजा- 1) ने अपने नाम किए हैं।श्रीलंका की धरती पर भारत ने अब तक 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं और 3 में उसने शिकस्त झेली है।आंकड़ों के हिसाब से श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है।

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम

दूसरे टी-20 में भारत से रवि बिश्नोई ने 3 विकेट चटकाए थे। उनके अलावा अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए थे।दूसरी तरफ बल्लेबाजी में भी टीम अच्छी नजर आई है। एक बार फिर यशस्वी जायसवाल के कंधो पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज।

इसे भी पढ़ें:  SGGU AMBIKAPUR: स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में केवल आज और कल होगा प्रवेश………….आज ही सम्बद्ध महाविद्यालयों में करें संपर्क

ऐसी हो सकती है श्रीलंकाई टीम 

श्रीलंका की ओर से दूसरे टी-20 में अनुभवी कुसल परेरा ने अर्धशतक लगाया था। वह आखिरी मैच में भी अच्छी पारी खेलना चाहेंगे।बतौर कप्तान असलंका ने दोनों टी-20 मैचों में निराश किया है। वह आखिरी टी-20 में अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे।संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश तीक्षाना, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

दूसरे टी-20 में 32 रन बनाने वाले निसांका फिलहाल सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2 पारियों में 55.50 की औसत के साथ 111 रन बनाए हैं।भारतीय कप्तान सूर्यकुमार 2 पारियों में 221.05 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट के साथ 84 रन बना चुके हैं।पथिराना पिछले 2 मैचों में 11.60 की औसत के साथ 5 विकेट ले चुके हैं।बिश्नोई इस सीरीज में अब तक 4 विकेट चटका चुके हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!