T20 WORLD CUP 2024: भारत 17 साल बाद टी20 विश्व कप चैम्पियन……………..द. अफ्रीका से छीनी जीत…………..कोहली-रोहित का T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 रन से हरा दिया।इसी के साथ टीम दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही।पहली बार साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया था।साल 2013 के बाद भारतीय टीम पहली बार ICC ट्रॉफी अपने नाम की है।
मैच का लेखा-जोखा
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यह फैसला गलत साबित हुआ और 34 रन तक 3 बल्लेबाज पवेलियन में थे।सबसे बड़ी पारी विराट कोहली (76) ने खेली। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 47 रन बनाए। भारत ने 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। केशव महाराज और एनरिक नोर्किया ने 2-2 विकेट लिए।हेनरिक क्लासेन (52) की पारी दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं दिला पाई। जसप्रीत बमुराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए।
भारत को मिले 20.42 करोड़ रुपये
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए 93 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है। पिछले संस्करण में 56 लाख अमेरिकी डॉलर (उस समय लगभग 45.5 करोड़ रुपये) की राशी खर्च की थी।विजेता टीम भारत को पुरस्कार स्वरूप 20.42 करोड़ रुपये की राशि मिली। इसके अलावा उपविजेता टीम दक्षिण अफ्रीका को भी अच्छी खासी रकम बतौर पुरस्कार मिली है।दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबला हारने के बाद 10.67 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली है।
हार्दिक पांड्या ने खेला 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।उनके अलावा सिर्फ रोहित शर्मा (159) और विराट (125) ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।इनके अलावा 90 से ज्यादा मैच सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी के बाद सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भुवनेश्वर कुमार (87) ने खेले हैं।
रोहित और कोहली के नाम आया ये रिकॉर्ड
फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित और कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड आया। दोनों ICC टूर्नामेंट के सर्वाधिक फाइनल (8) मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।रोहित और कोहली ने इस मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है। युवराज ने ICC टूर्नामेंट के 7 फाइनल में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।इसी तरह रविंद्र जडेजा सूची में 7 फाइनल के साथ युवराज के साथ संयुक्त दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
जसप्रीत बुमराह बने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फिर से कमाल का प्रदर्शन किया।पूरे टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी की गेंदबाजी घातक रही। इसी कारण उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। बुमराह ने फाइनल मुकाबले में 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च किए और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.50 की रही।उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स (4) और मार्को येन्सन (2) को अपना शिकार बनाया।मैच में बुमराह ने 18वां ओवर डाला और सिर्फ 2 रन खर्च करते हुए 1 बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई।यहीं से पूरा मुकाबला भारत के पक्ष में आ गया और आखिर में उसने जीत हासिल कर ली।
विराट कोहली ने किया टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
मैच में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।इस दौरान उन्होंने विश्व कप ट्रॉफी जीतने की खुशी जताते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया। मैच के बाद कोहली ने कहा, “यह मेरा आखिरी टी-20 विश्व कप था। यह वही है जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते, भगवान महान है। ये अभी नहीं तो कभी नहीं जैसा अवसर था। भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी-20 मैच था।”उन्होंने कहा, “हम इस कप को उठाना चाहते थे। अब अगली पीढ़ी के लिए टी-20 खेल को आगे ले जाने का समय है।”
कैसा रहा है कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
कोहली ने अपने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज साल 2010 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।वह अब तक 125 मुकाबलों की 117 पारियों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बना चुके हैं।उन्होंने 1 शतक के अलावा 38 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122* रन का रहा है।वह भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर रोहित (4,231) हैं।
रोहित शर्मा ने भी किया टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह मेरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला था। मेरे लिए इस प्रारूप को अलविदा कहने का इससे अच्छा मौका नहीं होगा। मैंने भारतीय टीम के लिए इसी प्रारूप में खेलना शुरू किया था और मैं हर हाल में यह कप जीतना चाहता था। यह मेरे लिए बहुत भावुक पल है। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आखिरकार मैंने वह मुकाम हासिल कर लिया है, जिसके लिए मैं बेताब था।”
कप्तान के तौर पर कैसा रहा रोहित का प्रदर्शन?
रोहित ने कप्तान के तौर पर पहला मुकाबला साल 2017 में खेला था।उन्होंने भारतीय टीम के लिए 62 मैच में कप्तानी की, इस दौरान टीम को 49 में जीत और सिर्फ 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच टाई रहा। उनका जीत प्रतिशत 79.03 का रहा।रोहित से ज्यादा सिर्फ कोहली ने भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों (71) में कप्तानी की है। उन्होंने 41 मैच में जीत और 28 में हार का सामना किया है।
टूर्नामेंट से जुड़े कुछ खास आंकड़े
टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए। उन्होंने 8 मैचों में 35.12 की औसत से 281 रन बनाए।इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च पारी वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने खेली। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 98 रन बनाए थे।टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने लिए। उन्होंने 8 मैचों में 6.31 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए। टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/9 उनके नाम ही रही।