PARIS OLYMPICS 2024: ओलंपिक में निशानेबाजी में भारत को पहली बार तीन पदक…………..स्वप्निल कुसाले ने कांस्य जीता

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का तीसरा पदक भी निशानेबाजी में आया है। 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुष फाइनल स्पर्धा में भारत के स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है।बता दें कि पेरिस खेलों में मनु भाकर ने पहला कांस्य पदक दिलाया था। इसके बाद मनु और सरबजोत ने मिलकर दूसरा कांस्य जीता था।यह पहला मौका है जब किसी एक ओलंपिक में भारत को निशानेबाजी में 3 पदक मिले हैं।

कुसाले ने फाइनल में किया 451.4 का स्कोर

उन्होंने नीलिंग में 50.8, 50.9 और 51.6 के स्कोर किए थे। इसके बाद प्रोन में उन्होंने 52.7, 52.2 और 51.9 के स्कोर करके अपने पोजीशन में सुधार किया था। आखिर में स्टैंडिंग में उन्होंने 2 सीरीज में 51.1 और 50.4 के स्कोर किए थे।इसके बाद दूसरे स्टेज के एलिमिनेशन में पदक सुनिश्चित किया। उन्होंने फाइनल में कुल 451.4 का स्कोर बनाया।इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत क्रमशः चीन के युकुन लियू और यूक्रेन के सेरही कुलिश को मिला

फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे कुसाले 

क्वालीफाइंग राउंड में कुसाले का स्कोर 590 का रहा और वह 7वें स्थान पर रहे थे।वह पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के पहले निशानेबाज बने थे।इसी स्पर्धा में उनके साथी ऐश्वर्य राय तोमर 2 राउंड (नीलिंग और प्रोन) तक फाइनल की दौड़ में रहने के बाद स्टैंंडिंग शूट में गलती कर बैठे थे।बता दें कि शीर्ष-8 निशानेबाज ही फाइनल में जगह बनाते हैं।

ओलंपिक में ये निशानेबाज भी जीत चुके हैं पदक

बीते बुधवार को सरबजोत और मनु की जोड़ी ने भारत को ओलंपिक इतिहास में छठा पदक दिलाया था।मनु ने पेरिस ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता था। 2008 में स्वर्ण पदक अभिनव बिंद्रा ने जीता था। वह व्‍यक्तिगत स्‍वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने थे।उनके अलावा राज्यवर्धन सिंह (2004 में रजत), गगन नारंग (2012 में कांस्य) और विजय कुमार (2012 में रजत) निशानेबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला...................अगस्त से शिक्षकों को छुट्टी लेने के लिए करना होगा यह काम..........आदेश जारी

भारतीय निशानेबाजों ने पहली बार एक ओलंपिक में जीते 3 पदक 

पहली बार भारतीय निशानेबाजों ने एक ओलंपिक में 3 पदक जीते हैं।इससे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में भारत को निशानेबाजी में 2 पदक मिले थे।यह पहला मौका था, जब किसी एक संस्करण में भारतीय निशानेबाजों ने 1 से अधिक पदक जीते हों। विजय ने रेपिड फायर पिस्टल 25 मीटर में रजत पदक अपने नाम किया था।वहीं, 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में नारंग ने कांस्य पदक पर निशाना साधा था।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!