IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को रिटेन किया…………..SRH की टीम पिछले सीजन में रही थी उपविजेता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने कप्तान पैट कमिंस को रिटेन किया है। उनकी कप्तानी में SRH की टीम पिछले सीजन में उपविजेता रही थी। कमिंस के साथ-साथ SRH ने अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेडी और ट्रेविस हेड को भी बरकरार रखा है। हालांकि, SRH ने अपने अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रिलीज करने का निर्णय लिया है।

पिछले सीजन का प्रदर्शन
IPL 2024 में SRH ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना किया। टीम ने लीग स्टेज में 14 में से 8 मैच जीते और 5 मैचों में हार (बेनतीजा-1) का सामना किया। 17 अंकों के साथ SRH ने (+0.414) के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त किया। IPL के इतिहास में SRH ने 2016 में अपना इकलौता खिताब जीता है।

पर्स की स्थिति
SRH के पर्स में फिलहाल 45 करोड़ रुपये बचे हैं। हेनरिक क्लासेन को सर्वाधिक 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है, इसके बाद पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), नितीश रेडी (6 करोड़) और ट्रेविस हेड (14 करोड़) को भी अच्छे पैसे मिले हैं।

नीलामी की तैयारी
IPL 2025 से पहले होने वाली नीलामी अगले महीने के आखिरी सप्ताह में सऊदी अरब में आयोजित की जा सकती है। सभी टीमों को इस बार कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स दिया गया है, जिसमें से रिटेंशन के बाद बचे हुए पैसे नीलामी में काम आएंगे। नीलामी में फ्रेंचाइजी अपने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने इन 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन............टीम कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेलेगी इस बार

भुवनेश्वर कुमार की स्थिति
SRH ने भुवनेश्वर कुमार को रिटेन नहीं किया है। पिछले सीजन में उनकी प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उन्होंने 16 मैचों में 48.45 की औसत से केवल 11 विकेट लिए थे। IPL 2023 में उन्होंने 14 मैचों में 26.56 की औसत से 16 विकेट चटकाए थे, जबकि IPL 2022 में 7.34 की इकॉनमी रेट के साथ 12 विकेट अपने नाम किए थे।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!