IND VS ZIM T2OI: तीसरे टी-20 में आमने-सामने होंगें आज भारत और जिम्बाब्वे…………सीरीज 1-1 की बराबरी पर………टी20 वर्ल्ड कप टीम के 3 खिलाड़ी टीम इंडिया से जुड़े

भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच आज 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।दोनों टीमों के बीच अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहले मैच में जिम्बाब्वे को 13 रन से जीत मिली थी, वहीं दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल की टीम ने शानदार वापसी करते हुए 100 रन से जीत दर्ज की थी।भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मैच आज 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लीव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी 

भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के खिलाफ कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 7 जीत मिली है, जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।इनमें से 9 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए हैं। भारत ने जिम्बाब्वे की धरती पर 6 मैच में जीत दर्ज की है और 3 में हार झेली है।दिलचस्प रूप से भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कोई टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है।

ऐसी हो सकती है भारतीय टीम 

सीरीज के बाकी मैचों के लिए शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं। हालांकि, जायसवाल को टीम में जगह मिलना मुश्किल है क्योंकि अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में ही शतक जड़ा था।दुबे और सैमसन, साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं।संभावित एकादश: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक, रुतुराज गायकवाड़, सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार और खलील अहमद।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH ROZGAR APP: इस मोबाइल एप्प से युवाओं को घर पर ही मिल रही है रोजगार पंजीयन की सुविधा...........ले रहे हैं रोजगारपरक सुविधाओं का लाभ

इस संयोजन के साथ उतर सकती है जिम्बाब्वे की टीम

दूसरे टी-20 में जिम्बाब्वे की गेंदबाजी बेहद खराब रही थी। खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 234 रन बनवा दिए थे।ऐसे में तीसरे टी-20 में जिम्बाब्वे अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। बल्लेबाजी में भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। टीम को उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।संभावित एकादश: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी और तेंदई चतारा।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

रजा ने पिछले 10 टी-20 मुकाबलों में 127.63 की स्ट्राइक रेट से 194 रन बनाए हैं।अभिषेक ने इस सीरीज के 2 मुकाबलों में 196.07 की स्ट्राइक रेट और 50 की औसत से 100 रन बनाए हैं।गायकवाड़ के बल्ले से 2 मैच में 150 की स्ट्राइक रेट से 84 रन निकले हैं।मुजारबानी ने पिछले 10 मुकाबलों में 13 विकेट झटके है, वहीं बिश्नोई के नाम पिचले 2 मैच में 3 की इकॉनमी से 6 विकेट है।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!